- सुबह प्रकाश मध्यप्रदेश का तेजी से बढ़ता हिन्दी दैनिक समाचार पत्र हैं, जिसके ब्यूरो, सवांददाता मध्यप्रदेश के 20 जिलों की चौपाल से राजधानी भोपाल तक की खबरों पर अपनी पैनी नजऱ रखते हैं।
- सुबह प्रकाश प्रिंट के साथ अब डिजिटल माध्यम से भी मध्यप्रदेश के साथ देश-विदेश तक के पाठकों तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है।
- सुबह प्रकाश किसी मीडिया या व्यापारिक घराने का समाचार पत्र नहीं अपितु एक संघर्षशील श्रमजीवी पत्रकार का प्रयास है, जिसका एकमात्र उद्देश्य निष्पक्ष, निर्भीक एवं मूल्य आधारित पत्रकारिता करना एवं उसे बढ़ावा देना है।
- सुबह प्रकाश शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं तथा नीतियों, कार्यक्रमों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने एवं जनता की
जनसमस्याओं, मुश्किलों व मूलभूत आवश्यकताओं को शासन तक पहुंचाने में सेतु की भूमिका निभा रहा है।
- सत्ता तथा विपक्ष दोनों के लिए समान नीति ‘न काहु से दोस्ती ना काहु से बैर’ शासन के अच्छे कामों की प्रशंसा,गलत कदमों की आलोचना तथा विपक्ष के सुझावों का स्वागत।
- लोकप्रिय एवं पठनीय स्तंभ-प्रत्येक गुरुवार को व्यंग्यातमक कालम ‘बाबा गुरुघंटाल’ ,
प्रत्येक शनिवार ‘साहित्य प्रकाश’ जिसमें देश-दुनिया के रचनाकारों की सहभागिता रहती है, कानों सुनी, निशाने पर तीर सहित समय समय पर संपादक मण्डल द्वारा विशेष टिप्पणी करना प्रमुख है।